कर्नाटक में व्यक्ति की हत्या सात लोग गिरफ्तार।

कर्नाटक में व्यक्ति की हत्या सात लोग गिरफ्तार।

कर्नाटक बेलागावी में व्यक्ति की चाकू, तलवार से हमला कर हत्या (The Killing) सात लोग गिरफ्तार।

कर्नाटक (न्यूज़ अपना टोंक) – कर्नाटक में बेलगावी जिले के गोकाक कस्बे में 23 वर्षीय युवक की दूसरे समुदाय के लोगों के एक समूह ने तलवार व चाकू से हमला करके हत्या (The Killing) कर दी। पुलिस ने जानकारी दी। पुलिस ने इस मामले के संबंध में सात लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, संतोष शानुर की हत्या के बाद, उस समुदाय से लगभग 150 लोग,  हत्या (The Killing) के 10 आरोपियों के घरों के समीप एकत्र हो गए थे व  पथराव किया। पुलिस ने बताया कि पूरी रात हालात तनावपूर्ण बने। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद भीड़ को समझा-बुझाकर तितर-बितर किया गया हैं  और हालात पर काबू पाया।

Read More – गर्लफ्रैंड से बात की तो साथी ने काट डाली उंगली।

तलवार व चाकू से हमला कर हत्या (The Killing) पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दरअसल रविवार को मुनैश नाम के एक व्यक्ति की आरोपी समूह ने कथित रूप से पिटाई की थी। इसलिए संतोष अपने दोस्तों के साथ आरोपियों के घर पर वजह जानने के लिए गया था । अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत जल्द ही झगड़े में तब्दील हो गई। अधिकारी के मुताबिक, झगड़े के दौरान आरोपी समूह ने संतोष पर तलवार और चाकू से हमला कर दिया। अधिकारी ने बताया कि उसे गंभीर चोटें आईं थीं और आनन-फानन में उसे पास के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Read More – ओडिशा के सरकारी स्कूल में एक छात्रा का बलात्कार।

पूरी रात हालात तनावपूर्ण बने रहे अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह खुलासा हुआ कि पीड़ित और आरोपी के बीच दुश्मनी थी और दोनों के बीच पैसों को लेकर कुछ विवाद था। उन्होंने बताया कि तथ्यों को सत्यापित किए जाने की जरूरत है। बेलगावी पुलिस अधीक्षक भीमशंकर गुलेड ने बताया, हालात काबू में हैं। हमने सात आरोपियों को पकड़ लिया है, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि बाकी बचे तीन आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। आरोपी फिलहाल फरार हैं।

Read More – सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ के लिए यहाँ देखे – sarkariyojnaye.org

Spread the love
Shailendra Jain

Shailendra Jain

Reporter & Editor @ApnaTonk Call for any enquiry or advertisement : 9667413711

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *