आभूषण की दुकान से सोने के आभूषणों का डिब्बा किया चोरी।

सर्राफा मार्केट में एक आभूषण की दुकान से दिन दहाडे आभूषण का डिब्बा (Jewelery Box) चोरी।
पांच महिलाओं ने दिया वारदात को अन्जाम, सीसीटीवी केमरे में हुई कैद।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – शहर में स्थित सर्राफा मार्केट में एक आभूषण की दुकान से दिन दहाडे पांच महिलाओं ने 100 ग्राम सोने के तैयार आभूषण का डिब्बा (Jewelery Box) पार कर ले गई। शातिर महिलाओं की यह वारदात सीसी टीवी केमरों में कैद हो गई। व्यापारी ने महिलाओं को बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन सहित बाजारों में ढूंढा लेकिन उनका कोई पता नहीं लग पाया। व्यापारी राजमल सोनी ने बताया कि पांच औरतें दुकान पर आई और लोंग दिखाने के लिए कहा।
Read More – यूपी के फतेहपुर में हत्याकांड दौरान लड़की का शव मिला।
इस दौरान पीडि़त राजमल सोनी ने तुरंत घटना की सूचना निवाई थाना अधिकारी हरिपाल सिंह को दी। सूचना पर थाना अधिकारी हरिपालसिंह मय जाप्ते के घटनास्थल पर पहुंचे। थाना अधिकारी हरिपाल सिंह ने घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी। पुलिस उपाधीक्षक महावीरसिंह शेखावत द्वारा अज्ञात महिलाओं को पकडऩे के लिए पुलिस टीम गठित कर रवाना कर दी है। थानाधिकारी ने बताया कि सर्राफा बाजार में महिलाओं द्वारा चोरी करने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर व्यापारी से जानकारी ली और टीम गठित कर महिलाओं की तलाश शुरू कर दी।
Read More – सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ के लिए यहाँ देखे – sarkariyojnaye.org