हत्याकाण्ड में एक आरोपी गिरफ्तार 5 माह से चल रहा था फरार।

शंकर मीणा हत्याकाण्ड में 5 माह से फरार एक आरोपी गिरफ्तार (Arrested)।
पीपलू (न्यूज़ अपना टोंक) – शंकर मीणा हत्याकांड में 5 माह से फरार एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) किया है। थानाधिकारी जयमलसिंह ने बताया हैं कि एसपी राजर्षि राज, एडि. एसपी आदर्श चौधरी के आदेशानुसार तथा डिप्टी इन्दु लोदी, थानाधिकारी जयमलसिंह के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने पीपलू थाने में दर्ज शंकर मीणा हत्याकांड मामले में 5 माह से फरार आरोपी मोहनसिंह उर्फ कटप्पा उर्फ बाबा ठाकुर पुत्र भगवानसिंह राजपूत (21) निवासी किढ़वाना (झूंझुनू) को गिरफ्तार किया है। वृत्त स्तर पर गठित विशेष टीम ने आरोपी को अथक प्रयास से पकड़कर अनुसंधान अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एच.सी.एम.यू. सीआईडी(सीबी) रेंज सैल अजमेर दिनेश कुमार यादव के समक्ष 17 नवंबर को पेश किया।
Read More – विधानसभा चुनाव को लेकर होम वोटिंग शुरू।
Read More – सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ के लिए यहाँ देखे – sarkariyojnaye.org