जागिड समाज ने श्री विश्वकर्मा पूजा दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया।

श्री विश्वकर्मा मंदिर में Shree Vishvakarma Pooja दिवस को तहसील सभा अध्यक्ष एडवोकेट हनुमानप्रसाद जांगिड रानोली की अध्यक्षता मे हर्षोल्लास के साथ श्रद्धा पूर्वक मनाया गया।
पीपलू (न्यूज़ अपना टोंक)-उपखंड के श्री विश्वकर्मा मंदिर में Shree Vishvakarma Pooja दिवस को तहसील सभा अध्यक्ष एडवोकेट हनुमानप्रसाद जांगिड रानोली की अध्यक्षता मे हर्षोल्लास के साथ श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। भगवान श्री विश्वकर्मा की मंत्रोचार के साथ विधि विधान से पूजा कर भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। भगवान को नई पोशाक धारण करा मनमोहक श्रृंगार कर शानदार लाइट डेकोरेशन व फूलों से सजावट की गई। जिला मिडिया प्रभारी कृष्णकुमार जांगिड़ पीपलू ने बताया कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पीएम विश्वकर्मा का शुभारंभ यशोभूमी द्वारका नई दिल्ली से योजना को लांच किया है। जिसमे विश्वकर्मा भाई-बहनों को 3 लाख तक बिना गारंटी ऋण मिलेगा।
contents
जांगिड़ समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन के निमंत्रण पत्र का किया विमोचन।

15 हज़ार तक की टूलकिट, स्किल अपग्रेडेशन के लिए ट्रेनिंग और 500 रूपए प्रतिदिन स्टाइलिंग, तैयार उत्पादों के लिए क्वालिटी सर्टिफिकेशन, ब्रांडिंग और विज्ञापन जैसी मार्केटिंग सहायता मिलेगी।प्रधानमंत्री ने इस योजना में 18 प्रकार के पारंपरिक कारीगरों शिल्पाकारों को इस योजना से लाभ मिलेगा। अध्यक्ष एडवोकेट हनुमानप्रसाद जांगिड ने कहा कि हम श्रृष्टी के रचनाकार भगवान श्री विश्वकर्मा के अनुयायी है। हमें शिक्षा के साथ-साथ अपनी पुश्तैनी कला पर भी ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर सम्मेलन समिती अध्यक्ष शंकरलाल जांगिड, युवा प्रकोष्ठ तहसील अध्यक्ष मनीष जांगिड, महामंत्री ओमप्रकाश, केदार जांगिड़, समिति कोषाध्यक्ष राधेश्याम जांगिड, भवरलाल जांगिड़, जितू जांगिड़, नरेश जांगिड, चंद्रप्रकाश जांगिड, हनुमान मोरी, मंदिर पुजारी मुकेश कुमार वैष्णव सहित कई लोग मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org