राजस्थान मिशन 2030 के तहत प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं को किया सम्मानित।

Rajasthan Mission 2030 कार्यक्रम के तहत आयोजित हुई विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में अपनी सर्वश्रेष्ठ भूमिका निभाने तथा विजेता रहने वाली छात्राओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।
पीपलू-(न्यूज़ अपना टोंक)– राजकीय कन्या महाविद्यालय पीपलू में Rajasthan Mission 2030 कार्यक्रम के तहत आयोजित हुई विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में अपनी सर्वश्रेष्ठ भूमिका निभाने तथा विजेता रहने वाली छात्राओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. छोटूलाल मीणा ने छात्राओं से कहा कि प्रतियोगिताओं में बढ-़चढ़ कर हिस्सा लेने चाहिए। जिससे छात्राओं के मध्य प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है तथा आगे होने वाली प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रोत्साहन मिलता है।
contents
राजकीय कन्या महाविद्यालय में विकास समिति की बैठक सम्पन्न।

प्रभारी जेपी वर्मा ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी तथा खेल प्रतियोगिताओं में कक्षा वार प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहने वाली छात्राओं को महाविद्यालय प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया है। महाविद्यालय की छात्रा नीतू नायक ने निबंध प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस दौरान सहायक आचार्य डॉ. धर्मेन्द्र वर्मा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी प्रभुलाल शर्मा, कैलाशचंद शर्मा आदि मौजद रहे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org