पीपलू में महात्मा गांधी विद्यालय की बाल वाटिका के बच्चों को मिले जूते।

Mahatma Gandhi Raajakeey विद्यालय पीपलू में बाल वाटिका के बच्चों को शूज का वितरण किया गया।
पीपलू (न्यूज़ अपना टोंक)–Mahatma Gandhi Raajakeey विद्यालय पीपलू में बाल वाटिका के बच्चों को शूज का वितरण किया गया। प्रधानाचार्य मधु सक्सेना ने बताया कि एमएल मेहता मेमोरियल फाउंडेशन जयपुर की ट्रस्टी डॉक्टर रश्मि जैन, ईशा जैन द्वारा बच्चों के लिए शूज उपलब्ध करवाए गए है। फाउंडेशन से जुड़े शिक्षक दिनकर विजयवर्गीय, आशीष गुप्ता ने विद्यालय में इनका वितरण किया। विद्यालय शिक्षक कजोड़ मीना, मुकेश चौधरी, ललित सैनी, हरिराम चंदेल, रतनलाल कुलदीप, अनिता शर्मा, मोनिका शर्मा आदि ने बच्चों को शूज पहनाने में सहयोग किया। बच्चे जूते मिलने पर प्रसन्न हुए।
contents
महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों की चयन प्रक्रिया के संबंध में पूर्व तैयारी हेतु बैठक आयोजित की

शिक्षक दिनकर विजयवर्गीय ने बताया कि राजस्थान के मुख्य सचिव रहे स्व. मीठालाल मेहता की स्मृति में टोंक जिले में सरकारी विद्यालयों में 1 हजार शूज वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक सोनवा, गफूरपुरा, तारण सिटी नंबर 2 टोंक के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, अजमेरी, जयकिशनपुरा, निमोला के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, लोहरवाड़ा, गोपालपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शूज का वितरण किया गया है।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org