सिरोही में किशोरी बाल मेले का आयोजन।

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सिरोही में किशोरी बाल मेले (Kishori Bal Mela) का आयोजन हुआ।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक)-कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सिरोही में किशोरी बाल मेले (Kishori Bal Mela) का आयोजन हुआ। मेले का शुभारंभ टोंक एपीसी श्योप्रसाद मीणा कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र शर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य पवन कुमार शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में लक्ष्मी बाई शर्मा व विनोद कुमार जैन राजेंद्र पारीक रहे। मेले में सिरोही एवं आस-पास के विद्यालय से करीब 20 बालिका उच्च प्राथमिक स्कूलों की छात्राओं ने भाग लिया।
contents
मानव सेवा करने वाले सौभाग्यशाली होते हैं-प्रमिला खंडेलवाल।
मेले में कस्तूरबा विद्यालय की बालिकाओं ने करीब 20 स्टॉल लगाई गई जो हिंदी, गणित, सामाजिक ज्ञान, अंग्रेजी व खेलकूद आदि विषयों पर आधारित थी। अतिथि ने छात्राओं द्वारा लगाई गई स्टॉलो का अवलोकन किया। रजिस्ट्रेशन काउंटर से अतिथि को एक रिपोर्ट कार्ड बना कर दिया गया जहां अतिथि स्टॉल पर पहुंचे और छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर के आधार पर उन्हें ग्रेड दी गई। स्टॉल की बालिकाओं ने सवालों के आधार पर मुख्य अतिथि को भी ग्रेड दी।
किशोरी बाल मेले में कार्यक्रम का मंच संचालक राजेंद्र पारीक ने किया। आवासीय विद्यालय की सचिव अनीता पारीक ने बताया कि बाल मेले में करीब 20 विद्यालयों के 400 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष रसाल देवी, वार्डन पूजा चौधरी, भावना पारीक, भंवर कंवर, सहायिका ममता सोनी, सीमा शर्मा, अनीता सेन, गलखु देवी गुर्जर, रामलाल गुर्जर सहित कई बालिकाएं मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org