निबंध प्रतियोगिता में छात्रों ने बाजी मारी !

उच्च प्राथमिक सरस्वती विद्या मंदिर पारीक धर्मशाला निवाई में शुक्रवार को स्वदेशी सप्ताह के दौरान प्रधानाचार्य राजेंद्र टेलर ने छात्र-छात्रों को जीवन में (Indigenous Goods) के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया !
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक)- उच्च प्राथमिक सरस्वती विद्या मंदिर पारीक धर्मशाला निवाई में शुक्रवार को स्वदेशी सप्ताह के दौरान प्रधानाचार्य राजेंद्र टेलर ने छात्र-छात्रों को जीवन में स्वदेशी वस्तुओं (Indigenous Goods) के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से जीवन में सहजता का भाव ही नहीं अपितु राष्ट्र भावना भी मन में स्थान रखती है! स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से देश की आर्थिक विकास में तेजी आती है! इससे देश की आर्थिक दर बढ़ती है और भारत विकासशील से विकसित देश बनकर विश्व में अपनी श्रेष्ठता को सिद्ध कर सकता है।
contents
राज्य स्तर में चयनित खिलाड़ियों की लिस्ट बदलने का आरोप ।
विद्या मंदिर के स्वदेशी प्रमुख राजेश शर्मा ने बताया कि छात्र-छात्राओं की स्वदेशी आहा, विदेशी स्वाहा विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। शिशु और बाल वर्ग के 45 छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। बाल वर्ग में प्रथम अंश जैन, द्वितीय कृष्णा सेन व तृतीय स्थान पर आदित्य सैन रहा। इसी प्रकार शिशु वर्ग में प्रथम ऐश्वर्य वर्मा, द्वितीय निहाल साहू एवं तृतीय स्थान पर कुसुम सैनी रही। निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में ममता वैष्णव व पुष्पा पेशवानी शामिल थी। इस अवसर पर राजेश पारीक, अंतिमा जैन, ममताजैन, मनीषा अग्रवाल , मोनिका इसरानी व बीना देवी आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता प्रमुख ने बताया कि शनिवार को स्वदेशी जागरूकता रैली निकाली जाएगी व स्वदेशी पर वाद विवाद प्रतियोगिता रहेगी।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org