फुटबॉल प्रीमियर लीग का हुआ समापन।

करेडा बुजुर्ग में ग्राम पंचायत Football Premier लीग प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हुआ।
निवाई(न्यूज़ अपना टोंक)- करेडा बुजुर्ग में ग्राम पंचायत Football Premier लीग प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को हुआ। समापन समारोह के फाइनल में मुख्य अतिथि जनसेविका रचना वर्मा ने विजेता टीम को नकद पुरस्कार व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। रचना वर्मा ने कहा कि खेल को पूरी ईमानदारी से खेलें। खेल से देश का मान सम्मान बढ़ता है।
इस दौरान विजेता टीम राशि क्लब करेडा रहा। उप विजेता शंकर जाट क्लब रहा। इस दौरान युवा अशोक लांगडी, रामरतन गुर्जर, हँसराज, शंकर जाट, जितिन राजावत आदि मौजूद रहे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org