सींदरा में अंत्योदय स्मार्ट खिलौना बैंक की स्थापना

अंत्योदय स्मार्ट खिलौना बैंक बच्चों के लिए वरदान – सरपंच ममता देवी
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक ) – राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सींदरा में अंत्योदय स्मार्ट खिलौना बैंक की स्थापना की गई। इसका उद्घाटन सरपंच ममता देवी, देवकरण गुर्जर, शिवदयाल वर्मा ने किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या कृतिका शर्मा ने बताया कि अंत्योदय फाउंडेशन मुंबई के भामाशाह आईआईटियन प्रवीण अग्रवाल मुंबई की ओर से खिलौना बैंक के स्थापित होने से विद्यार्थी खेल-खेल में हिंदी गणित व अंग्रेजी की पढ़ाई कर स्मार्ट बनेंगे। अन्त्योदय सेवक दिनकर विजयवर्गीय ने बताया कि खिलौना बैंक में अल्फा मैग्नेटिक बोर्ड, मिसिंग नंबर 5 इन 1 बॉक्स, सेंटेंस बिल्डर एवं प्ले ब्लॉक मैथ्स बिल्डर, इंडिया मैप पाट्र्स ऑफ़ बॉडी, जिगजा नेम, इलेक्ट्रॉनिक गेम, अपोजिट कलर लेटर वर्ड पिक्चर व वेजिटेबल सहित अन्य खिलौने के साथ पुस्तकालय के लिए राज्य स्तरीय छात्रवृत्ति परीक्षा गाइड जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा गाइड उपलब्ध कराई गई है। इस अवसर पर कई शिक्षक एवं ग्रामीण मौजूद थे।