राजकीय कन्या महाविद्यालय पीपलू में अध्ययनरत बीए तृतीय वर्ष की छात्रा नीतू नायक को एक लाख रुपए का पुरस्कार मिला।

राजस्थान मिशन 2030 कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता (Essay Competition) में जिला स्तर पर प्रथम स्थान पर रहने वाली राजकीय कन्या महाविद्यालय पीपलू में अध्ययनरत बीए तृतीय वर्ष की छात्रा नीतू नायक को एक लाख रुपए का पुरस्कार मिला।
निबंध प्रतियोगिता में जिलास्तर पर प्रथम रही थी नीतू नायक।
पीपलू – (न्यूज़ अपना टोंक) – राजस्थान मिशन 2030 कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता (Essay Competition) में जिलास्तर पर प्रथम स्थान पर रहने वाली राजकीय कन्या महाविद्यालय पीपलू में अध्ययनरत बीए तृतीय वर्ष की छात्रा नीतू नायक को एक लाख रुपए का पुरस्कार मिला है। कार्यवाहक प्राचार्य सीएल मीणा ने बताया कि जिलास्तरीय कार्यक्रम में नीतू नायक यह पुरस्कार जिला कलेक्टर डॉ. ओमप्रकाश बैरवा, सीईओ देशलदान, एडीएम सूरजसिंह नेगी ने 1 लाख रुपए का चैक प्रदान करते हुए दिया है।
वहीं महाविद्यालय स्तर पर पर भी 4000 रुपए राशि का पुरस्कार प्रदान किया गया हैं। नीतू की सफलता पर बनवाड़ा सरपंच गिर्राज प्रजापत, छात्र समस्या समाधान समिति पूर्व जिलाध्यक्ष भागीरथ व्यास, एसडीएमसी सदस्य कमलेश चंदेल, व्याख्याता जेपी वर्मा, डॉ. धर्मेन्द्र वर्मा, जीएसएसएस अध्यक्ष नाथू तिवाड़ी ने बधाई दी हैं।
contents
11 करोड की लागत से डामर रोड का विधायक ने किया शिलान्यास, उप तहसील लोकार्पित कार्यालय।
मामा के यहां रहकर कर रही अध्ययन नीतू नायक उनियारा तहसील की रहने वाली है। पिता कारीगरी का कार्य करते है। वहीं पीपलू तहसील के बनवाड़ा में नीतू के मामा रहते है। वह कक्षा 7 से ही अपने मामा के पास रहकर अध्ययन कर रही है। मामा भजन नायक मजदूरी का कार्य करता है तथा भांजी नीतू की पढ़ाई.लिखाई का जिम्मा उठाया हुआ था। ऐसे में जब नीतू को 1 लाख रुपए के पुरस्कार मिलने की सूचना मिली तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। नीतू के मामा भजन नायक ही उसकी शादी करने की जिम्मेदारी उठाएंगे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org