हिंदी दिवस पर काव्य पाठ व निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत हिंदी दिवस पर Essay Competition का आयोजन किया गया।
निवाई( न्यूज़ अपना टोंक)– राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत हिंदी दिवस पर Essay Competition का आयोजन किया गया। कार्यकम के अध्यक्षता करते हुए प्रोफेसर डॉ. उषा बागड़ी ने हिंदी भाषा की महता पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसी के साथ हिंदी भाषा का गौरव और उसके प्रचार प्रसार के लिए छात्रों से सामूहिक चर्चा की गई। हिंदी की सहायक आचार्य व राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी सुमन ने हिन्दी भाषा के उद्भव से राजभाषा बनने के सफर पर विस्तार से बताया।
contents
किशोरी शैक्षिक उत्सव का हुआ आयोजन।

कार्यक्रम में काव्य पाठ व निबंध प्रतियोगिता, हिंदी भाषा देश का गौरव विषय पर आयोजित की गई। निबंध प्रतियोगिता में अंतिमा जैन प्रथम स्थान पर व ईशा गांधी व ज्योति अजमेरा संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर व मनीषा मीणा व मनीषा शर्मा तृतीय स्थान पर रहे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org