शैक्षणिक मॉडल निर्माण कार्यशाला में विद्यार्थियों ने किए मॉडल तैयार।

निवाई(न्यूज़ अपना टोंक) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोली में शुक्रवार को नई शिक्षा नीति के अनुरूप शिक्षकों व विद्यार्थियों ने शिक्षा में नवाचार करते हुए Educational Model तैयार किए। पीईईओ व प्रधानाचार्य डॉ. योगेन्द्रसिंह नरूका ने बताया कि शुक्रवार को विद्यालय में शिक्षकों व विद्यार्थियों के लिए पीईईओ स्तर पर तीन दिवसीय शैक्षणिक मॉडल निर्माण कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों के समूह बनाकर अलग-अलग थीम आधारित विषय दिए गए।
contents
कृषि महाविद्यालय झिलाई में मनाया हिन्दी दिवस

जिस पर शिक्षकों व विद्यार्थियों ने आकर्षक शैक्षणिक मॉडल तैयार किए। कार्यशाला में मिशन चन्द्रायन-3, सूर्य मिशन आदित्य एल.1, ज्वालामुखी विस्फोट आदि के साथ ही विभिन्न विषयों के मॉडल तैयार किए गए। कार्यशाला में राजकीय माध्यमिक विद्यालय से शिक्षिका चन्दा लाटा, शिक्षक संजय व्यास, गुलाबचन्द वर्मा, दिनेशकुमार बैरवा, प्रेमचन्द बैरवा, राजकीय महात्मा गाँधी विद्यालय से शिक्षिका ललिता महावर, पूजा पाटीदार, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तुम्बिपुरा से शिक्षिका आशा पालीवाल ने भाग लिया। कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org