राहोली में बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ ली।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोली में शिक्षकों व विद्यार्थियों के द्वारा बाल विवाह (Child Marriage) मुक्त भारत की शपथ ली गई।
बाल विवाह के विरुद्ध चलाये अभियान – डाॅ. नरूका।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोली में शिक्षकों व विद्यार्थियों के द्वारा बाल विवाह (Child Marriage) मुक्त भारत की शपथ ली गई। पीईईओ व प्रधानाचार्य डाॅ.योगेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि बाल विवाह मुक्त भारत महाअभियान सिकोईडिकोन व कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के द्वारा चलाया जा रहा है, इस महाअभियान में सामाजिक कार्यकर्ता सुरज्ञान गुर्जर ने बताया कि बाल विवाह के कारण लड़कियों को अपनी शिक्षा पूरी करने का भी अवसर नहीं मिल पाता है।
बाल विवाह के कारण शिक्षा तथा जागरूकता के लाभों से वंचित महिला अक्सर घरेलू हिंसा का शिकार हो जाती है और कई बार तो यह इस स्तर तक हो जाती है कि इसका अंत उसके जीवन के अंत के साथ ही होता है। बालिकाये कम उम्र और शिक्षा के कारण इस शोषण को समझने व उससे निपटने में भी अक्षम होती है। जिसकी हानि उन्हें आजीवन उठानी पड़ती है। इस अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोली व महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय राहोली, राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढाणी मालियांन, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सहित अम्बेडकर कालोनी के 719 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
contents
डाॅ. नरूका ने सबको दिलाई शपथ।
इस अवसर पर डाॅ. नरूका ने कहा कि हम सभी को आज यह शपथ लेनी है कि हम अपने गाँव, समुदाय में बाल विवाह नही होने देगे, जो ऐसा कृत्य करेगा उसकी रिपोर्ट करेगे। हम सभी बच्चों की शिक्षा के लिए पहल करेगे, बालश्रम और बाल यौन शोषण सहित किसी भी प्रकार के शोषण और दुर्व्यवहार से सुरक्षा के लिए अपनी आवाज बुलंद करेंगे और साथ ही ये भी कहा की बाल विवाह Child Marriage जैसी कुप्रथा को रोकने के लिये केवल सरकारी प्रयास ही काफी नहीं हैं।आवश्यकता इस बात की है कि समाज का प्रत्येक वर्ग, गैर सरकारी संगठन, राजनीतिक दल, मीडिया इत्यादि साथ आकर इसके विरुद्ध अभियान चलाएँ ताकि भारत मानवाधिकारों का हनन करने वाली इस बुराई से बाहर निकल सके।
इस अवसर पर उपप्राचार्य मुकेश कुमार मीना, जयनारायण मीना, गौरीशंकर चौधरी, रामभजन मीना, दिनेश कुमार बैरवा, गुलाब चन्द वर्मा, रामरूप शर्मा, सुरज्ञान लाल जाट, संजय व्यास, शंकर लाल बैरवा, राजूलाल बैरवा, चन्दा लाटा, प्रेमचन्द बैरवा, पुरुषोत्तम शर्मा आदि उपस्थित रहे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org