आम आदमी पार्टी के सदस्यता जोडों अभियान को लेकर ग्रामीणों से किया सम्पर्क।

Aam Aadmi Party के कार्यकर्ताओं ने सदस्यता जोडों अभियान को लेकर पीपलू विधानसभा की श्रीरामपुरा पंचायत में लोगों से सम्पर्क करके सामूहिक रूप से आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक ) –Aam Aadmi Party के कार्यकर्ताओं ने सदस्यता जोडों अभियान को लेकर पीपलू विधानसभा क्षेत्र के श्रीरामपुरा पंचायत में लोगों से सम्पर्क करके सामूहिक रूप से आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। इस दौरान ग्रामीणों ने आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी महेश बैरवा पराना का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान रामभजन हरियाणा, नन्दकिशोर, हीरालाल जागिड़, गिर्राज मीणा, सीताराम, हनुमान मीणा, बजरंगलाल अरनिया, प्रभाती, देवलाल नेता बुधराम, ब्रजमोहन मीणा, जन्सीराम गुजर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
contents
केजरीवाल ने दी राजस्थान वालो को काम की गारंटी ।

Aam Aadmi Party के सैकडों कार्यकर्ता अरविन्द केजरीवाल की गारंटी वाली कल्याणकारी योजनाओं से जैसे शिक्षा नीति, स्वास्थ्य सेवाएं, वार्ड और गांव स्तर पर आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक , बुजुर्गों को तीन हजार पेंशन, महिलाओ को नि:शुल्क बस यात्रा, युवाओं को रोजगार, 24 घंटे बिजली 300 यूनिट फ्री बिजली और 12वीं पास से ऊपर की बच्चियों को एक हजार रुपए हर महीने की सहयोग राशि, शहीद परिवार को एक करोड़ की सहयोग राशि देने से प्रभावित होकर लोग आम आदमी पार्टी मे सदस्यता लें रहे हैं।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org