एस.के.फाईनेंस कम्पनी के कार्मिक पर उस्तरा से हमला, 6 लाख रूपये का बेग लूटने का मामला।

SK Finance Company के कार्मिक से अज्ञात लूटेरे 6 लाख रूपये से भरा बेग छीनकर फरार हो गए। अज्ञात आरोपियों ने कम्पनी के कार्मिक को उस्तरे से हमलाकर घायल कर दिया।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – शहर में SK Finance Company के कार्मिक से अज्ञात लूटरे 6 लाख रूपये से भरा बेग छीनकर फरार हो गए। अज्ञात आरोपियों ने कम्पनी के कार्मिक को उस्तरा से हमलाकर घायल कर दिया। घायल को परिवारजनों ने अस्पताल पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया। पीडित के पिता छत्रधारी शर्मा ने बताया कि गौरव SK Finance Company के कार्यालय जमात में कार्य करता है। गौरव सोमवार की सुबह एचडीएफसी बैंक में 6 लाख रूपये की राशि व 50 हजार के चैक जमा करवाने के लिए जा रहा था। इसी दौरान महावीर कालोनी में अज्ञात लोगों ने उसका पीछा कर बेग छीनने की कोशिश की। कार्मिक ने बेग नहीं छोडा तो उस्तरे से वार कर उसके दोनों हाथों को जख्मी कर दिया जिससे वह लहुलुहान हो गया।
contents
इसके बाद भी उसने बेग नहीं छोडा। इस पर हमलावरों ने उसके पेट पर वार कर दिया और रूपयों से भरा बेग छीनकर फरार हो गए। जैसे-तैसे लहुलुहान व घायल अवस्था में गौरव अपने पिता की दुकान पहुंचा और बेहोश होकर गिर गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस एएसआई मोहनलाल मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। एएसआई मोहनलाल ने बताया कि पीडित जयपुर में उपचाराधीन है तथा अभी तक होश नहीं आया। पीडित के होश आने पर पूरे मामले की जानकारी मिल पाएगी। पुलिस उक्त क्षेत्र के सीसीटीवी केमरे के फूटेज खंगाल रही हैं।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org