श्री बंशी ब्रांड का तेल 15 लीटर बाल्टी पेकिंग मे हुआ लांच

श्री बंशी सरसो एवं मूंगफली फिल्टर तेल।
निवाई : शनिवार को 15 लीटर बाल्टी मे सरसों तेल कच्ची धानी की पेकिंग उपलब्ध करवाई गई जिसे प्रथम ग्राहक मंगल किराणा स्टोर में लांच कर दिया गया है।
भगवान महावीर मार्ग स्थित रीको इण्डस्ट्रीज एरिया में केलाश उघोग द्वारा निर्मित श्री बंशी मूंगफली तेल एवं सरसों तेल कच्ची धानी उत्पादन के उपक्रम मे शनिवार को 15 लीटर (बोकिट) बाल्टी मे सरसों का तेल कच्ची धानी का लांचिंग किया गया। केलाश उघोग के निदेशक राहुल बोहरा ने बताया कि ग्राहकों की बेहतर सुविधा के लिए 15 लीटर सरसों का तेल बाल्टी में लांचिंग किया गया जो खाली बाल्टी हर घर में गृहणियों के काम आने योग्य है। बोहरा ने बताया कि कच्ची धानी सरसों का तेल पिछले 41सालों से लोगों के स्वाद का जायका बढा रहा है
महंगाई राहत शिविर में ग्रामीणों लिया लाभ: विधायक ने बाटे गारंटी कार्ड।