सात सूत्रीय मांगों को लेकर पल्लेदार यूनियन सीटू संगठन ने सौंपा ज्ञापन।

सात सूत्रीय मांगों को लेकर पल्लेदार यूनियन सीटू संगठन ने सौंपा ज्ञापन।

पल्लेदार यूनियन सीटू संगठन के पदाधिकारियों ने सात सूत्रीय मांगों (Seven Point Demands) को लेकर कृषि उपज मंडी में मंडी सचिव क्रांतिकुमार मीणा को ज्ञापन सोपा है।

निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – पल्लेदार यूनियन सीटू संगठन के पदाधिकारियों ने सात सूत्रीय मांगों (Seven Point Demands) को लेकर कृषि उपज मंडी में मंडी सचिव क्रांतिकुमार मीणा को ज्ञापन सोपा है। ज्ञापन में बताया कि कृषि उपज मंडी में प्याऊ पर पानी पिलाने वाले मजदूरों का वेतन प्रति माह 7 हजार 500 रूपए करें, मजदूरों की लडकियों की शादी में 50 हजार से बढकर 1 लाख दिया जावे, पल्लेदारों की उम्र 60 वर्ष होने पर उनको 10 हजार रूपए प्रति माह पेंशन दी जाए।

contents

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाला पथ संचलन।

पल्लेदारों व उनके परिवार वालों को निशुल्क चिकित्सा दी जाए, कृषि मंडी परिसर में कोई भी दुर्घटना हो तो उनका हरजा खर्चा मंडी प्रशासन द्वारा दिलवाया जाए, प्रत्येक मजदूर को पीएफ एवं एएसआई की संपूर्ण सुविधा उपलब्ध हो एवं होली एवं भाई दोज पर सभी मजदूरों को अवकाश दिया जाने की मांग की हैं।

ज्ञापन देने वालों में यूनियन के जिला अध्यक्ष अख्तर जंग, ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गा लाल, बाबूलाल कामरेड, गोविंद नायक, भजनलाल गुर्जर, भगवान खटीक, नाथूलाल गुर्जर, कजोड सिंह, राम प्रसाद, रामकिशोर मीणा, लादूलाल, नाथूलाल, भागुत, कजोडमल, गोविंद एवं श्योजी यादव सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org

 राज कौशल योजना क्या है ?

Spread the love
Avatar

Vimal Jola

विमल जौला निवाई शहर के न्यूज़ रिपोर्टर है। जिनका मुख्य उद्देश्य निवाई तहसील के आस पास की सभी खबरों को जन जन तक पहुंचाना एवं जनता को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। अपने आस पास की ख़बरों, लेखों एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें - 8104889200, 9251566935

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *