दो दिन से ग्रामीण क्षेत्र में झमाझम बारिश का दौर जारी, खेतों में भरा पानी।

Rainy Season दो दिन बाद फिर शुरू हो गया है। गत दो दिनों से शहर में कम व ग्रामीण क्षेत्र में अधिक बरसात हो रही है।
रबी की फसल की बुवाई होगी आसान, किसानों के चेहरे खिले
निवाई(न्यूज़ अपना टोंक)–Rainy Season दो दिन बाद फिर शुरू हो गया है। गत दो दिनों से शहर में कम व ग्रामीण क्षेत्र में अधिक बरसात हो रही है। गुरूवार की दोपहर बाद से मौसम में परिवर्तन शुरू हो गया था। दोपहर बाद आकाश में घने काले बादल छा गए और हल्की बरसात हुई। ग्रामीण क्षेत्र में शाम के समय तेज बारिश हुई। जानकारी के अनुसार गुरूवार की देर रात को गांव मूण्डिया, सजिया, कनेसर, गुन्सी, लुहारा, राधागोविन्दपुरा, पलेई, जगतपुरा, सुनारा सहित आसपास के क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई। तेज बारिश से खेतों में पानी भर गया।
contents

इससे मूंगफली व खेतों में खडी बाजरे की फसल में फायदा हुआ है लेकिन कटी हुई खेतों में पडी फसल में नुकसान हुआ है। शुक्रवार को भी ग्रामीण क्षेत्र में तेज बरसात को दौर जारी रहा। शुक्रवार की दोपहर बाद गांव सूरिया, हनोतिया बुजुर्ग, काचरिया सहित आसपास के क्षेत्र में करीब डेढ घण्टे मूसलाधार बारिश हुई जिससे खेत बरसाती पानी से भर गए। किसानों ने बताया कि बरसात हो जाने से रबी की फसल भी बुआई हो सकेगी। शुक्रवार की शाम शहर में भी हल्की बारिश हुई है। लगातार दो दिन से क्षेत्र में बरसात होने से तापमान में एक बार फिर गिरावट आ गई है जिससे दो दिन से पड रही गर्मी से राहत मिली है।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org