कृषि महाविद्यालय झिलाई में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया।

कृषि महाविद्यालय झिलाई में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) मनाया।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – कृषि महाविद्यालय झिलाई में राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) मनाया गया। इस दौरान अधिष्ठाता डॉ. रामप्रसाद जाट ने सरदार वल्लभभाई पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर 148 वाँ राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जा रहा हैं तथा इसका मुख्य उद्देष्य राष्ट्र की एकता और अखंडता को मजबूत करना हैं। यह दिन राष्ट्रीय पहचान की भावना को बढावा देते हुए भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को बनाए रखने की आवश्यकता को रेखांकित करता हैं, जो क्षेत्रीय, भाषाई और धार्मिक मतभेदों को स्थानांतरित करता हैं। इस दौरान छात्र-छात्राओं को राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए शपथ दिलाई।
contents
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन।
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, पूर्व IPS मीरा बोरवंकर का खुलासा।
सहायक आचार्य डॉ. भगवानसिंह धाकड ने वल्लभभाई पटेल की नीतियों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में शुभम शर्मा, सुखवेन्द्र मीणा, रामरतन छरंग, राहुल शर्मा, पुष्पेन्द्र व दीपशिखा सामोता इत्यादि विद्यार्थियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी तथा राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) के बारे में विचार प्रकट किये। इस अवसर पर डॉ. रामजीलाल मीणा, राजवीर सिंह सहित कई विद्यार्थी उपस्थित रहे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org