वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमणों को हटाने का वन विभाग अभियान जारी।

वन विभाग की भूमि पर किए हुए अतिक्रमणों को हटाने का वन विभाग अभियान (Forest Department Campaign) का दूसरे दिन भी जारी रहा।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – वन विभाग की भूमि पर किए हुए अतिक्रमणों को हटाने का वन विभाग अभियान (Forest Department Campaign) का दूसरे दिन भी जारी रहा। क्षेत्रीय वन अधिकारी लक्ष्मीकांत जैमन ने बताया कि उप वन संरक्षक टोंक मारिया साइन ए के निर्देशानुसार गुरुवार को वन खंड निवाई ग्रामीण के गांव श्योसिंहपुरा में लोंगो द्वारा करीब 15 बीघा वन भूमि पर कर रखे अतिक्रमण को जेसीबी के सहयोग से हटाया गया। उन्होंने बताया कि अति कर्मियों ने वन भूमि पर अतिक्रमण कर उसमें कास्त कर रखी थी।
contents
सात सूत्रीय मांगों को लेकर पल्लेदार यूनियन सीटू संगठन ने सौंपा ज्ञापन।
वन विभाग की टीम ने राजस्व विभाग की टीम के साथ सीमा ज्ञान किया। अतिक्रमण के बाद सुरक्षा हेतु जमीन के चारों ओर जेसीबी से खाई खुदवाई गई। इस दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी लक्ष्मीकांत जैमन, हल्का पटवारी प्रभुलाल चौधरी, विभागीय सर्वेयर नरेंद्र वर्मा, रामनारायण मीना, रामावतार जाट, मोहनलाल मीना, रामराज मीना, बद्रीलाल, टीना चौधरी, रामकिशन मीना सहित कई वनकर्मी व होमगार्ड मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org