निवाई कृषि उपज मंडी के बाहर किसानों ने किया प्रदर्शन।

सोमवार को कृषि उपज मंडी (Agricultural Produce Market) में किसानों ने बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान मंडी के गेट पर ताला लगा दिया।
कृषि मंडी में व्यापारियों का प्रदर्शन – नगदी के साथ व्यापारी को चेकिंग पर रोका, लगा जाम।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – सोमवार को दोपहर निवाई में करीब 12 बजे कृषि उपज मंडी (Agricultural Produce Market) में किसानों ने बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान मंडी के गेट पर ताला लगा दिया। और ऐसा बताया जा रहा हैं की किसानों का आरोप है, कि कृषि मंडी किसानों का पैमेंट करने आ रहे व्यापारी गिर्राज जैन को चेकिंग के दौरान पुलिस ने रोका। इस दौरान तलाशी में 15 लाख रुपए गिर्राज जैन के पास मिले। जिस पर व्यापारी से पैसे लेने को लेकर पुलिस ने पूछताछ की, तो व्यापारी गिर्राज जैन ने पैसे कोटक महिंद्रा बैंक की ब्रांच से निकला कर किसान को पैमेंट की बात कही।
contents
बैरवा अधिकारी कर्मचारी विकास संस्था शाखा निवाई के चुनाव को लेकर जिलाध्यक्ष।
आचार संहिता की पालना में पुलिस द्वारा वाहनों की विशेष चेकिंग।

इस दौरान व्यापारी गिर्राज जैन ने बताया कि उसने कृषि उपज मंडी (Agricultural Produce Market) अध्यक्ष ओमप्रकाश जैन को मामले की जानकारी दी। जिस पर कृषि मंडी के व्यापारी और अध्यक्ष समेत पदाधिकारी मंडी के गेट के बाहर पहुंचे व मंडी के गेट पर ताला लगाकर प्रदर्शन करने लगे। कृषि मंडी के व्यापारियों द्वारा गेट को बंद करने पर कृषि मंडी परिसर के बाहर लंबा जाम लग गया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर थाना अधिकारी हरिपाल सिंह मय जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान कृषि मंडी में एक घंट तक चली वार्ता में पुलिस और व्यापारियों ने अपनी-अपनी बात रखी। जिसके बाद मंडी गेट का ताला खुलवाया और मामला शांत हुआ।
थाना अधिकारी (हरिपाल सिंह) ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने के पश्चात विधानसभा क्षेत्र में एएफएसटी और पुलिस टीम के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान गिर्राज जैन से बैंक से कुछ दूरी पर पूछ-ताछ की गई। जिस पर व्यापारी गिर्राज जैन ने बैंक से नगदी लेना बताया। पूछताछ के दौरान जानकारी को सही पाया गया। व्यापारी द्वारा लिया गया नगद व्यापारी को वापिस कर दिया गया।
कृषि मंडी के व्यापारियों का कहना था कि वर्तमान समय में परिसर में किसानों द्वारा फसल को बेचा जा रहा है। जिस पर व्यापारियों को से बात की गई। जिस पर आचार संहिता के नियमों के पालना के बारे में बताया गया। व्यापारी आचार संहिता नियम के अनुसार अपना कार्य करें, व्यापारियों को लीगल कार्य करने के लिएजानकारी दी। जिस पर नियमों का पालन करने का आश्वासन दिया। थाना अधिकारी की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org