भारत के पंच प्रण की दिलाई शपथ,साइबर क्राइम को लेकर किया जागरूक।

रानोली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिव शिक्षा समिति रानोली एवं नेहरू युवा केन्द्र टोंक के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा संवाद इंडिया (Youth Dialogue India)-2047 कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पीपलू -(न्यूज़ अपना टोंक)-उपखंड क्षेत्र के रानोली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिव शिक्षा समिति रानोली एवं नेहरू युवा केन्द्र टोंक के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा संवाद इंडिया (Youth Dialogue India) -2047 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. शिवजीराम यादव ने बताया कि भारत के पंच प्रण उद्देश्य विकसित भारत का लक्ष्यए गुलामी के हर सोच से मुक्त अपनी विरासत पर गर्व, एकता एकजुटता, नागरिक कर्तव्यों को लेकर युवाओं को जागरूक करना है। इस दौरान सभी को पंच प्रण की शपथ दिलाई। परियोजना अधिकारी प्रियंकासिंह ने साइबर क्राइम को लेकर जागरूक किया।
contents
एसडीएमसी एसएससी दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ।

साइबर क्राइम के मामले में तुरंत हेल्पलाइन नम्बर 1930 या अपने नज़दीकी पुलिस थाना पर सूचना देने की जानकारी दी गई। सीबीईओ कार्यालय संदर्भ व्यक्ति रविंद्र कुमार विजयवर्गीय, प्रधानाचार्य प्रहलाद शर्मा ने कहा कि भारत के पंच प्रण की जानकारी युवाओं के भविष्य के लिए सही है। इस दौरान मेरा देश, मेरी माटी व स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के बारे युवाओं को श्रमदान करने व साफ सफाई के बारे में जानकारी दी। इस दौरान प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुए। इस अवसर पर व्याख्याता तेजकरण बैरवा, दीनदयाल शर्मा, कृष्णा कंवर, लोकेश सैनी, निसार अहमद सहित कई लोग मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org