यूथ चला बूथ कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर कार्यक्रम आयोजित।

मतदाता साक्षरता क्लब तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में यूथ चला बूथ कार्यक्रम (Youth Chala Booth Program) के तहत हस्ताक्षर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदाता साक्षरता क्लब तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में यूथ चला बूथ कार्यक्रम (Youth Chala Booth Program) के तहत हस्ताक्षर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय में अध्ययनरत समस्त छात्र छात्राओं ने बढ-चढकर भाग लिया।
contents
सात सूत्रीय मांगों को लेकर पल्लेदार यूनियन सीटू संगठन ने सौंपा ज्ञापन।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दीपकराज जैन ने छात्रों को मतदान के महत्व से अवगत करवाया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. सोना अग्रवाल ने बताया कि हस्ताक्षर कार्यक्रम में समस्त संकाय सदस्य व कर्मचारीगणों ने भी भाग लिया। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं को वोटर हेल्प लाईन की जानकारी देते हुए सी वीजील एप भी डाउनलोड करवाया।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org