विश्व फार्मासिस्ट दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम संपन्न।

World Pharmacist Day पर टोंक जिले के सभी फार्मासिस्ट निवाई में एकत्रित, कई कार्यक्रमों का आयोजन किया।
निवाई(न्यूज़ अपना टोंक)-World Pharmacist Day पर टोंक जिले के सभी फार्मासिस्ट निवाई में एकत्रित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रम शुभांरभ में निवाई सीएचसी पर कार्यरत दिनेश जैन, खेमचंद गंगवाल, कविता शर्मा, शशिकांत व तरुण सहित सभी फार्मासिस्ट ने मरीजों को फल और बिस्किट वितरित करके किया। कार्यक्रम के आयोजक निवाई ब्लॉक के फार्मासिस्ट अंकित जैन व तृप्ति पाल ने बताया की फार्मासिस्ट दिवस पर फार्मासिस्ट खेमचंद गंगवाल, कविता, यशवंत नागर व लक्ष्मीकांत ने सभी फार्मासिस्टों को फार्मासिस्ट की शपथ दिलवाई।
CONTENTS
विधानसभा चुनाव 2023 एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत क्विज प्रतियोगिता आयोजित।

वही फार्मासिस्ट अमरदीप राठी, दिलदार मीना ने बताया की नवागंतुक फार्मासिस्ट साथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवं जिले में फार्मासिस्ट ग्रेड के पद पर पदोन्नति साथियों का भी अभिनंदन किया गया। इस दौरान कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष भगवान माहेश्वरी, भूपेंद्र छाणीवाल व पूर्व अध्यक्ष महेश कर्णावत ने भी चिकित्सा विभाग में फार्मासिस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका एव योगदान पर प्रकाश डाला। अवसर पर खेमचंद गंगवाल, महेंद्र जांगिड़, शिवराज मीना, शिवरतन विजय, गजेन्द्र, जगदीश, विशाल, पंकज जैन, अर्शी, पूजा, रंजन बैरवा, अनवर हुसैन व ललित कुमार सहित कई कर्मचार मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org