महिलाओं को घरेलू हिंसा एवं अत्याचारों से बचने की निशुल्क कानूनी सलाह मिलेगी।

महिला अधिकारिता विभाग टोंक के अधीन महिला सुरक्षा एवं सलाह (Women’s Safety and Advice Center) केन्द्र का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
टोंक (न्यूज़ अपना टोंक)-महिला अधिकारिता विभाग टोंक के अधीन महिला सुरक्षा एवं सलाह (Women’s Safety and Advice Center) केन्द्र का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र में 2 परामर्शदाता की नियुक्ति की गई। इनमें दिलखुश शर्मा विधिक काउंसलर व नीलम जैन सामाजिक कार्यकर्त्ता के रूप में की गई। दोनों परामर्शदाताओं की ओर से केन्द्र में महिलाओं को उनके अधिकारों से संबंधित एवं घरेलू हिंसा एवं अत्याचारों से पीडित को निशुल्क कानूनी सलाह उपलब्ध कराई जाएगी।
महिला अधिकारिता विभाग के अधीन संचालित उक्त केन्द्र के शुरू होने से पीपलू ब्लॉक में आमजन में जागरूकता पैदा होगी। इससे महिला अपराध में कमी आएगी। केन्द्र का मुख्य उद्देश्य सामाजिक एवं पारिवारिक स्तर पर किसी भी रूप में हिंसा से उत्पीड़ित महिला को तुरन्त सहायता, मार्गदर्शन एवं उसके संवैधानिक अधिकारों का संरक्षण करना है। उद्घाटन मौके पर पुलिस थाना स्टाफ जगमोहन सिंह, कौशल्या, उर्मिला, रामविलास आदि मौजूद रहे।