डंपर पर चढक़र बजरी को लेवल करते समय चालक को आया करंट

डंपर पर चढक़र बजरी को लेवल करते समय चालक की बिजली के तारों के छू जाने से आया करंट मौके पर हुई मौत ।
निवाई-(न्यूज़ अपना टोंक ) पीपलू थाना क्षेत्र के पास मूंडिया मोड़ पर एक डंपर चालक की बिजली के तारों के छू जाने से मौत हो गई । डंपर चालक बजरंगलाल उर्फ रामज्ञान पुत्र रामकल्याण जाट निवासी सिरोही निवाई ने बजरी स्टॉक से डंपर में बजरी भरवाने के बाद डंपर के ऊपर चढक़र बजरी लेवल कर रहा था। इसी दौरान ऊपर से गुजर रही 11 केवी हाइटेंशन लाइन के शरीर को छू जाने से करंट के कारण मौके पर ही मौत हो गई। करीब 10 बजे के आस-पास इस घटना की सूचना मिलने पर आस-पास के ग्रामीण वहा एकत्रित हो गए। साथ ही सूचना मिलने पर बीसलपुर किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष मोहम्मद जाकिर भी मौके पर पहुंचे।
घटना की जानकारी मिलते ही पीपलू थानाधिकारी जयमलसिंह ओर तहसीलदार इन्द्रजीतसिंह चौहान मौके पर पहुंचे। बीसलपुर किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष मोहम्मद जाकिर व ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पीडि़त को सहायता दी जाए प्रशासन से मांग की। मोहम्मद जाकिर ने बताया कि पीडि़त बजरंगलाल उर्फ रामज्ञान डंपर में भरी बजरी को लेवल कर रहा था लेकिन हाइटेंशन लाइन बिजली के तार ढ़ीले होने से उसके टच हो गया तथा करंट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर लगातार एकत्रित हो रही भीड़ की सूचना मिलने पर डिप्टी इन्दु लोदी भी मौके पर पहुंची। वहां मौजूद ग्रामीणों व अन्ये लोगो को समझाया। पुलिस उप अधीक्षक इन्दु लोदी ने कहा कि यह एक एक्सीडेंटल मामला है। जिसमें मृतक के परिजन को पोस्टमार्टम के बाद नियमानुसार सहायता राशि मिलेगी। इस दौरान सहमति से शव को पुलिस सीएचसी पीपलू लेकर पहुंची। जहां पंचनामे की रिपोर्ट तैयार करते हुए पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सोप दिया ।