जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निवाई जिले में प्रथम स्थान पर रही।

67 वीं जिला स्तरीय Volleyball Competition में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निवाई की टीम ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – 67 वीं जिला स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में Volleyball Competition में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निवाई की टीम ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रधानाचार्य देवेंद्रपाल सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की आयु सीमा 19 वर्ष तक है इसका आयोजन 8 सितंबर से 12 सितंबर तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फुलेता में हुआ। फाइनल मैच निवाई ने जीता ।
contents
पीपलू में 67 वीं जिला स्तरीय योगा खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत।

टीम के कोच विनोद कुमार जैन ने बताया कि विद्यालय की टीम ने अपने विजयी सफर में झाड़ली निजी विद्यालय की टीम, बंबोर, सुरेली को पराजित करते हुए अपने फाइनल मैच में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झाड़ली को पराजित किया और जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया, विद्यालय के व्याख्याता शारारिक शिक्षक अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि विजेता टीम में तीन खिलाडिय़ों अजय सैनी, राहुल सैनी, प्रिंस सैनी का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ है। विद्यालय परिवार ने एक समारोह आयोजित कर विजेता टीम का स्वागत और सम्मान किया।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org