भारत भूषण अजमेरा को राज्य सरकार ने किया सम्मानित

भारत भूषण अजमेरा को राज्य सरकार ने किया सम्मानित

निवाई के मूल निवासी भारत भूषण अजमेरा को सरकार  द्वारा  सम्मानीत होने पर  निवाई शहर में खुशी की लहर दौड़ गई

निवाई(न्यूज़ अपना टोंक ) – निवाई के मूल निवासी भारत भूषण अजमेरा को विधायक आवास परियोजना के लोकार्पण कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी एवं विधानसभा अध्यक्ष श्री सीपी जोशी जी ने हमारे रोटेरियन साथी भारत भूषण अजमेरा को उनके प्रशंसनीय कार्यशैली एवं राज्य सरकार से बेहतर समन्वयन के लिए  विधानसभा के माननीय विधायकों की उपस्थिति में सम्मानित किया। अजमेरा के राज्य सरकार द्वारा सम्मानित होने पर निवाई जैन समाज में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

जैन धर्म प्रचारक विमल जौंला ने बताया कि भारत भूषण अजमेरा निवाई के मूल निवासी हैं एवं शिक्षाविद् , साहित्यकार एवं शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने वाले चन्दनमल अजमेरा के पुत्र हैं। उनकी प्रशंसनीय कार्य शैली को देखते हुए राज्य सरकार ने भारत भूषण अजमेरा को सम्मानित किया गया है।

इस मौके पर जयपुर में चातुर्मास कर रहे आचार्य सौरभ सागर महाराज, आचार्य चेत्य सागर महाराज, जैन संत विनीत सागर महाराज, निवाई में विराजमान जैन मुनि शुद्ध सागर महाराज, भारत गौरव आर्यिका विज्ञाश्री माताजी ने आशीर्वाद प्रदान किया, एवं पूर्व मुख्य सचेतक महावीर प्रसाद जैन, जैन समाज के कार्याध्यक्ष नेमीचंद गंगवाल मंत्री महावीर प्रसाद पराणा विष्णु बोहरा विज्ञा तीर्थ के कार्याध्यक्ष सुनील भाणजा राजेन्द्र बगड़ी महावीर प्रसाद छाबड़ा अशोक बिलाला अमित कटारिया पारस पहाड़ी जितेन्द्र चंवरिया महेंद्र चंवरिया त्रिलोक सिरस विज्ञा तीर्थ के प्रतिनिधि हितेश छाबड़ा प्रेमचंद सोगानी सुशील आरामशीन पवन बोहरा सुशील गिन्दोडी़ हुकमचंद जैन विमल सोगानी विमल पाटनी एवं अपना टोंक न्यूज़ चैनल के सुरेंद्र जैन विमल जौंला विमल पराणा सहित कई गणमान्य लोगों ने राज्य सरकार का आभार जताया।

Spread the love
Avatar

Vimal Jola

विमल जौला निवाई शहर के न्यूज़ रिपोर्टर है। जिनका मुख्य उद्देश्य निवाई तहसील के आस पास की सभी खबरों को जन जन तक पहुंचाना एवं जनता को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। अपने आस पास की ख़बरों, लेखों एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें - 8104889200, 9251566935

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *