कृषि महाविद्यालय में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया

कृषि महाविद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया धूमधाम से ,जिसमे ज्ञान विवेक समृद्धि के धारक है शिक्षक
निवाई- (न्यूज़ अपना टोंक ) कृषि महाविद्यालय झिलाय में मंगलवार को शिक्षक दिवस मनाया गया। जिसमें डॉ. सर्वपल्ली राधकृष्णन की तस्वीर पर माला व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. रामप्रसाद जाट ने बताया कि शिक्षकों को सम्मान देने और भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को याद करने के लिये हर साल शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
शिक्षक विद्यार्थियो के जीवन के वास्तविक कुम्हार होते हैं जो न सिर्फ उनके जीवन को आकार देते हैं। शिक्षक समाज को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते है। ज्ञान, विवेक, जानकारी और समृद्धि के वास्तविक धारक शिक्षक ही होते है। इस अवसर पर डॉ. आर.एल. मीणा, डॉ. राजूराम चौधरी, डॉ. विजय बल्दोदिया ने भी विचार व्यक्त किया। विद्यार्थियों में पूजा चौधरी, सुशील चौधरी, सुखवेन्द्र मीणा, रीना यादव, कोमल, खुशी शर्मा, रामसिंह खंगार, शुभम शर्मा, देवेन्द्र सिंह, मनीष बैरवा, तरुण कुमावत, खुशी कुमार, लालाराम सैनी इत्यादि ने गुरू के सम्मान में कविता, शायरियां एवं अपने उद्बोधन दिए। इस अवसर पर सहायक आचार्य डॉ. प्रवीण पिलानिया, डॉ. बीएस धाकड, डॉ. विजय पाराशर, राजवीर सिंह रमेश गौत्तम सहित कृषि स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष के सभी विद्यार्थीगण मौजूद