लोहरवाड़ा टीम तैराकी प्रतियोगिता में रही उपविजेता।

67 वीं जिलास्तरीय 14 वर्ष आयु वर्ग Swimming Competition में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहरवाड़ा के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का खिताब जीता है।
पीपल(न्यूज़ अपना टोंक)– उपखंड क्षेत्र के बोरखंडीकलां में आयोजित 67 वीं जिलास्तरीय 14 वर्ष आयु वर्ग Swimming Competition में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहरवाड़ा के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का खिताब जीता है। दल प्रभारी रामबक्ष चंदेल ने बताया कि सागर खंगार ने 50 मीटर बैक स्ट्रोक में प्रथम स्थान और 100 मीटर में द्वितीय स्थान, धर्मेन्द्र सैनी ने 50 मीटर फ्री स्टाईल में द्वितीय और 100 मीटर में तृतीय, रोहित सैनी 100, 200 मीटर फ्री स्टाईल में द्वितीयए, अंकित सैनी 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में तृतीयए 100 मीटर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
contents
वॉलीबॉल प्रतियोगिता मे खिलाडियों ने दिखाया अपना साहस

वहीं 4 गुणा 100 फ्री स्टाईल रिले में टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक राजाराम रघुवंशी ने बताया कि पूरी प्रतियोगिता के परिणामों के आधार पर लोहरवाड़ा टीम ने 29 अंक प्राप्त करके उपविजेता का खिताब अर्जित किया। इस पर छात्रों को चैंपियन ट्रॉफी प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों की सफलता पर सीबीईओ विष्णु शर्मा, एसीबीईओ नरेन्द्रकुमार सौंगाणी, रिसोर्स पर्सन रविन्द्र विजयवर्गीय, गोवर्धन सोनी, नरेन्द्रकुमार सोनी, पंचायत समिति सदस्य रामफूल गुर्जर, सरपंच आशुतोष बलाई ने बधाई दी हैं।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org