वनस्थली की छात्रा सिमरन का राजस्थान अंडर 19 कैंप में हुआ चयन।

वनस्थली विद्यापीठ की होनहार छात्रा सिमरन (Student Simran) सोनी का बीसीसीआई अंडर 19 प्रतियोगिता के लिए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले शिविर में चयन हुआ है।
contents
मोहल्ला पाठशाला का किया निरीक्षण।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – वनस्थली विद्यापीठ की होनहार छात्रा सिमरन (Student Simran) सोनी का बीसीसीआई अंडर 19 प्रतियोगिता के लिए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले शिविर में चयन हुआ है। छात्रा सिमरन ने चैलेंजर ट्रॉफी में अपना शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन करके राजस्थान कैंप में अपनी जगह सुनिश्चित की हैं। छात्रा के चयन होने पर वनस्थली विद्यापीठ की कुलपति प्रो. इना आदित्य शास्त्री, विवेक व्यास व कोच डॉ. उर्वेश शर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए छात्रा सिमरन को सम्मानित करते हुए उसका होंसला अपजाहिर किया हैं।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org