पीपलू में तुड़ीदान पर मिलेगा राज्य स्तरीय शिक्षा भूषण सम्मान

पीपलू में जयकिशनपुरा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में तुड़ीदान करने पर शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तर पर शिक्षा भूषण सम्मान दिया जाएगा।
पीपलू(न्यूज़ अपना टोंक)-जयकिशनपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में तुड़ीदान करने पर शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तर पर शिक्षा भूषण सम्मान दिया जाएगा। यह सम्मान तुड़ीदान को लेकर गठित ग्राम विकास समिति के हनुमान प्रसाद शर्मा को राज्य स्तर पर आयोजित सम्मान समारोह में दिया जाएगा। शिक्षक दिनकर विजयवर्गीय ने बताया कि गतवर्ष प्रधानाध्यापक हेमराज माली, शिक्षक मोहनलाल गुर्जर, मोरपाल गुर्जर, रायसिंह, शंकर लाल मीणा, घनश्याम लक्षकार, कन्हैया शर्मा, निरमा चौधरी, दिनकर विजयवर्गीय, पूर्व प्रधानाध्यापक रामगोपाल शर्मा, राकेश कुमार नामा के प्रयासों से जयकिशनपुरा, चक अब्बास नगर के प्रथम सभी ग्रामीणों ने तुड़ीदान की राशि का समर्पण समिति का गठन करते हुए विद्यालय के नवीन भवन निर्माण के लिए किया था। तुड़ीदान से विद्यालय को 24 लाख 52 हजार 700 रुपए प्राप्त हुए है। जिस पर राज्य स्तरीय भामाशाह चयन समिति ने तुड़ीदान करने वालों को शिक्षा भूषण सम्मान के लिए चयन किया है। निदेशक प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान काना राम ने सूची जारी करते हुए यह जानकारी दी है।