श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं शिक्षक दिवस मनाया पीपलू में

 श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं शिक्षक दिवस मनाया पीपलू में

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं शिक्षक दिवस मनाया पीपलू  में

निवाई ( न्यूज़ अपना टोंक ) पीपलू कस्बे के संस्कार एजुकेशन ग्रुप के तत्वावधान में संस्कार महाविद्यालय एवं स्कूल में शिक्षक सम्मान एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक दिनेश चौधरी, प्राचार्य डॉ. बद्रीनारायण शास्त्री ने दीप प्रज्जवलन करते हुए कहा कि छात्र सदैव शिक्षक के प्रति सम्मान एवं श्रद्धा का भाव रखें, क्योंकि शास्त्रों में कहा गया है

कि श्रद्धावान् लभते ज्ञानं अर्थात शिक्षक के प्रति श्रद्धा रखने वाला शिष्य ही ठीक ज्ञान प्राप्त कर सकता है। साथ ही शिक्षक भी अपनी मर्यादा का ध्यान रखते हुए सदैव छात्रहित में कार्य करें। इस दौरान महाविद्यालय मैनेजर राजकुमार चौधरी, सहायक आचार्य प्रधुम्नसिंह राठौड़ ने भी विचार व्यक्त किए। छात्र-छात्राएं श्री कृष्ण और राधा के गणवेश में आए। छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न भजनों तथा गीतों पर नृत्य का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने छात्राओं द्वारा भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर मटकी फोडऩे का कार्यक्रम जिसे देखकर सभी विद्यार्थी उत्साहित नजर आए।

वहीं छात्राओं ने भगवान श्रीकृष्ण की थीम पर रंगोली प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसमें बीएबीएड ग्रुप की विशाखा सेन, चंदा बलाई, गौरा जाट, निकिता खटीक, हर्षिता जोया, खुशी मीणा, रंजना चौधरी, शोभना बलाई, उगन्ता मीणा ग्रुप ने प्रथम, बीएड ग्रुप की सुहानी जैन, अंजली शर्मा, भूमिजा तिवारी, रेणु प्रजापत, कविता बैरवा, प्रसन्न बैरवा ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर ओमप्रकाश प्रजापत, मयूर वशिष्ट, रेखा वैष्णव, ओमप्रकाश योगी, कालूराम जाट, धर्म चौधरी, सुरेश सैन, शुभम शर्मा श्योजीराम हवलदार, राजेश चौधरी, दीपक योगी, आबिद खान, वन्दना शर्मा, यासिका पंवार, नोजिन आदि उपस्थित रहे।

 

Spread the love
Avatar

Surendra Jain

Chief Editor @ApnaTonk Call for any enquiry or advertisement : 9214928280

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *