SDM ने किया वीवीपैट मशीन का डेमो: सुपरवाइजर्स को वोटर्स को क्षेत्र में जाकर करेंगे जागरुक

SDM ने किया वीवीपैट मशीन का डेमो: सुपरवाइजर्स को वोटर्स को क्षेत्र में जाकर करेंगे जागरुक
SDM demoed VVPAT machine

उपखंड कार्यालय निवाई में किया बैठक का आयोजन ।

निवाई,(अपना टोंक) उपखंड कार्यालय निवाई में उपखंड अधिकारी रविकांत सिंह ने  एक बैठक का आयोजन किया ।  जिसमे वीवीपैट मशीन / ईवीएम मशीनों का डेमो द्वारा प्रदर्शन किया। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के सुपरवाइजरों को दक्ष प्रशिक्षक त्रिलोक चंद जैन, निर्वाचन प्रभारी कमल कुमार राव, अमित जोशी ने वीवीपैट मशीनों का प्रदर्शन कर सुपरवाइजरों को इसके बारे में संपूर्जाण जानकारी दी। वीवीपैट डेमो प्रदर्शन में उपखंड अधिकारी रविकांत सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के सभी सुपरवाइजर को वीवीपैट के कार्य के बारे में  विस्सतार से समझाया।

उपखंड अधिकारी रविकांत सिंह ने कहा कि सभी सुपरवाइजर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर बुजुर्गों, महिलओं और नवीन वोटरों को वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन कर संपूर्ण जानकारी देंगे।  सभी सुपरवाइजर अपने क्षेत्र में मतदाताओं को जागरुक करने का कार्य करेंगे। मतदातओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का भी कार्य करेंगे। और  संबंधित कार्य की जानकारी उपखंड कार्यालय में देंगे ।

उन्होंने सुपरवाईजरो से कहा कि नवीन मतदाताओं की जानकारी लेकर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाए। गाँव गाँव ढाणी ढाणी  में  जाकर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करके मतदान के प्रति लोगो को जागरुक करने का कार्य करें। नवीन मतदाताओं का ज्यादा से ज्यादा संख्या में रजिस्ट्रेशन करें। उपखंड कार्यालय सभागार में विधानसभा क्षेत्र के सुपरवाइजरों मे राकेश अग्रवाल, देवकीनंदन शर्मा, मुकेश चौधरी, प्रदुमन सिंह गुर्जर रामबाबू शर्मा सूरजमल जाट मुरली वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Spread the love
Avatar

Vimal Jola

विमल जौला निवाई शहर के न्यूज़ रिपोर्टर है। जिनका मुख्य उद्देश्य निवाई तहसील के आस पास की सभी खबरों को जन जन तक पहुंचाना एवं जनता को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। अपने आस पास की ख़बरों, लेखों एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें - 8104889200, 9251566935

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *