रक्षाबंधन का त्यौहार आज

रक्षाबंधन के त्यौहार की पूर्व संध्या पर बाजारों व बसों में रही भीड़
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक ) – बुधवार को रक्षाबंधन के त्यौंहार को लेकर मंगलवार को बाजारों में ग्राहकों की काफी भीड़ रही। राखी की दुकानों पर जमकर राखियां बिकी। मिठाईयों की दुकानों व फलों के ठेलों पर भी ग्राहकों की भीड़ रहने से काफी रोनक दिखाई दी। राखी के त्यौहार पर बहनों द्वारा अपने भाइयो को राखी बांधने हेतु अपने घरों पर पहुंचने के लिए बसों में भी काफी भीड़ रही। कई यात्री तो बसों की छतों पर भी यात्रा करते दिखाई दिए। बुधवार को रक्षा बंधन का त्यौहार उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा रक्षा बंधन के त्यौहार पर बहिनें अपने भाईयों की लम्बी उम्र की कामना को लेकर कलाई पर रक्षा सूत्र बांधेगी । फ़िलहाल पंचांगों में राखी बांधने के लिए प्रदोष काल मुहूर्त रात 09:02 से रात 09:09 तक रहेगा हालाँकि रात 12:38 बजे तक भी राखी बांधी जा सकेगी ।