10 सितम्बर को प्रियंका गाँधी पहुचेगी निवाई टोंक।

10 सितम्बर को प्रियंका गाँधी स्मार्ट फ़ोन योजना के तहत महिलाओ को फ़ोन वितरण करेगी और ग्राम झिलाई में इंद्रा गाँधी रसोई का करेंगी शुभारंभ।
टोंक निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) जिले के उपखंड निवाई क्षेत्र में प्रियंका गाँधी 10 सितम्बर को विवेकानंद मोडल स्कूल में जनसभा को आगामी विधान सभा 2023 से प्रियंका गाँधी का चुनाव दोहरा देखा जा रहा है, प्रियंका गाँधी स्मार्ट फ़ोन योजना के तहत महिलाओ को करेगी फ़ोन वितरण और ग्राम झिलाई में इंद्रा गाँधी रसोई का करेंगी शुभारंभ, और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सभा स्थल में करेंगे निरक्षण, मुख्यमंत्री अशोक गह्लोत का निवाई में आज 3:00 बजे आने का प्रस्तावित कार्यक्रम है, निरक्षण के बाद अशोक गह्लोत करेंगे अधिकारियो से विचार विमर्श ।