मतदान केन्द्र पर टीम भावना से करे काम- डॉ. सूरजसिंह नेगी।

निवाई में संचालित पीठासीन एवं मतदान (Presiding and Voting) अधिकारियो के प्रथम चरण के तीसरे दिन के प्रशिक्षण शिविर का उप जिला निर्वाचक अधिकारी डॉ. सूरजसिंह नेगी ने निरीक्षण किया।
निवाई (न्यूज अपना टोंक)-स्थानीय राजकीय उच्च माध्यामिक विद्यालय निवाई में संचालित पीठासीन एवं मतदान (Presiding and Voting) अधिकारियो के प्रथम चरण के तीसरे दिन के प्रशिक्षण शिविर का उप जिला निर्वाचक अधिकारी डॉ. सूरजसिंह नेगी ने निरीक्षण करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निर्वाचक अधिकारी एवं एसडीएम रविकांत सिंह ने बताया कि शनिवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉॅ. सूरजसिंह नेगी ने दक्ष प्रशिक्षको द्वारा दिए रहे विधान सभा चुनाव 2023 के मतदान प्रशिक्षण का निरीक्षण आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि मतदान अधिकारी निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर चुनाव करवाएं।
contents
जिला कलेक्टर ने प्रशिक्षण केन्द्र का किया निरीक्षण, कार्मिकों के सवालों के दिए जवाब।
डॉॅ. नेगी ने मतदान को लेकर निर्देशीत किया।
एसडीएम रविकांत सिंह ने बताया कि डॉ. नेगी ने प्रशिक्षण में भाग ले रहे पीठासीन अधिकारियों से सवाल जवाब कर चुनाव में आने वाली समस्याओं से अवगत हुए। उन्होंने विधानसभा चुनाव का अनुभव सांझा किया। उन्होंने कहा कि मतदान अधिकारी, मतदान केन्द्र पर अपने विवेक व परिस्थितियों का उपयोग कर मतदान कराने की सुनिश्चिता करे। डॉॅ. नेगी ने दक्ष प्रशिक्षको को निर्देश दिया कि मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण के साथ ईवीएम, मॉक पोल, मतदाता के मतदान कराने का पैक्टिल कराने सहित अन्य गतिविधियों की जानकारी दी।
उन्होने मतदान अधिकारियो को मतदान केन्द्र पर टीम भावना से काम करने निर्देश दिए। उपखण्ड अधिकारी रविकांतसिंह ने कहा कि रजिस्ट्रर 17 संधारण व पर्ची लेखन की जानकारी होना आवश्यक हैं। प्रशिक्षण शिविर में दक्ष प्रशिक्षक आलोक मिश्रा, देवीनंदन गौतम, त्रिलोकचन्द्र जैन, सीताराम शर्मा, राहुलकुमार मीणा, यामिन खां, बनवारी मिश्रा, सत्यनारायण स्वर्णकार, गिर्राजप्रसाद गुर्जर व निर्वाचन विभाग अधिकारी अमीत जोशी सहित कई पीठासीन एवं मतदान अधिकारी मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योनाजओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org