स्थाई वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने फरार चल रहे वांछित स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया
निवाई-(न्यूज़ अपना टोंक ) स्थानीय थाना पुलिस ने फरार चल रहे वांछित स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकार हरिपालसिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजर्षिराज वर्मा द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना में स्थाई वारंटी, भगोडे व अन्य अपराधियों की धरपकड अभियान के क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्श चौधरी, निवाई वृताधिकारी महावीरसिंह के निकट सुपरविजन में पुलिस टीम ने करीब एक साल से फरार स्थाई वारंटी आमद आलम उर्फ अहमद पुत्र छम्मा खां निवासी गुलजार बाग टोंक थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया है।