नर्सिंग कर्मियों ने नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में 2 घंटे किया कार्य का बहिष्कार
नर्सिंग कर्मियों ने 2 घंटे रखा कार्य का बहिष्कार
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक ) – नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में निवाई ब्लॉक में बुधवार को नर्सिंग कर्मियों ने 2 घंटे कार्य का बहिष्कार किया। संघर्ष समिति के सीनियर नर्सिंग ऑफिसर नरेंद्रसिंह राठौड ने बताया कि प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत नर्सिंग एसोसिएशन द्वारा अपनी 11 सूत्रीय मांगो को लेकर 2 घंटे का कार्य का बहिष्कार किया गया है। उन्होंने बताया कि केंद्र के समान वेतनमान, संविदा कर्मियों को स्थाई नियुक्ति, राज्य सरकार द्वारा संविदा पर लगाने की नियुक्ति पर रोक, नर्सिंग मेस वेतन, वर्दी धुलाई, वर्दी का खर्चा देने, एएनएम का नाम परिवर्तन करने, नर्सिंग छात्र-छात्राओं को स्थाईकरण फण्ड बढ़ाने, नर्स का अलग से निदेशालय खोलने की मांगों सहित अनेक मांगें शामिल हैं। ब्लॉक अध्यक्ष त्रिलोकचन्द मीणा ने बताया कि कार्यक्रम के तहत 10 अगस्त को जिला कलेक्टर को ज्ञापन, 14 अगस्त को जिला स्तरीय मशाल जुलूस व पिछले 1 महीने से जिला अस्पताल में चल रहे धरने पर 15 अगस्त को ध्वजारोहण किया जाएगा।

इसी प्रकार 23 अगस्त को नर्सिंग स्टाफ द्वारा सामूहिक अवकाश पर रहकर जयपुर में आयोजित विशाल कार्यक्रम में प्रदेश भर से लगभग 50 हजार नर्सिंग कर्मचारी भाग लेंगे। अगर कर्मचारियों की मांगें नहीं मानी जाती है तो 23 अगस्त को आगामी कार्यक्रमों के बारे में रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस अवसर पर जिला संयोजक देवेंद्र मीणा, जिला संरक्षक रामस्वरूप सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष त्रिलोकचन्द मीणा, रामवीर चौधरी, इमरान नकवी, उमेश पारीक, सुवालाल बैरवा, कैलाश मीणा, निर्मल महावर, सोनू गुर्जर, रेखा रानी, गोविंदा गौतम, नरेन्द्र शेखावत, मुरारी मीणा, सुरेश शर्मा, टीकाराम शर्मा, गोपाल धाकड, कृष्णकांत हाथीवाल, श्योजी, रजनी बैरवा, रीना गुर्जर, गोविन्द शर्मा, दिनेश बैरवा व लीला सैन सहित कहीं कर्मचारी मौजूद थे।