बच्चों ने बताई समस्याए क्या पूरी होगी अब यह।

राउप्रावि जयकिशनपुरा में नो बैग डे (No Bag Day) की बाल सभा मेरे अपनों के संग थीम के तहत स्थानीय समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया को जानना गतिविधि हुई।
पीपलू (न्यूज़ अपना टोंक)-राउप्रावि जयकिशनपुरा में नो बैग डे (No Bag Day) की बाल सभा मेरे अपनों के संग थीम के तहत स्थानीय समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया को जानना गतिविधि हुई। नो बैग डे प्रभारी निरमा चौधरी ने बताया कि कक्षा 6 से 8 के बच्चों को दिनकर विजयवर्गीय एवं कक्षा 1 से 5 को अंकित कुमार ने गतिविधि करवाई। जिसमें बच्चों ने अपने गांव की कई समस्याएं बताई।विद्यार्थी लव शर्मा ने पानी की समस्या, शिवानी शर्मा ने गांव में नाली नहीं होने से सडक़ पर कीचड़, अजय गुर्जर ने रोड़ लाइट, खंभों पर सीसीटीवी कैमरा, तनुजा शर्मा ने डस्टबिन सार्वजनिक स्थानों पर, पंकज शर्मा ने कचरा वेन, सुमन शर्मा ने खेल मैदान की कमी, जिम्नास्टिक,
contents
निबंध प्रतियोगिता में छात्रों ने बाजी मारी !

रामकेश गुर्जर ने जयकिशनपुरा चक अब्बासनगर प्रथम के बीच सडक़, राजूलाल गुर्जर ने सामुदायिक लाइब्रेरी, रीना शर्मा ने विद्यालय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत, अजय शर्मा ने सार्वजनिक पार्क एवं ट्रेक, आरती जांगिड़ ने रोडवेज बस, अनंत शर्मा ने तरणताल, स्वीमिंग पूल, देवराज गुर्जर ने सामुदायिक भवनए तेजपाल शर्मा ने गौशाला निर्माण, रोहित गुर्जर ने गुर्जर ढाणी बनवाडा तक सडक निर्माण, हरकेश गुर्जर ने घर में बिजली कनेक्शन नहीं होने से पढाई में समस्या, निशा गुर्जर ने पेडों की जडों को लोगों द्वारा नुकसान पहुंचा है।उस पेड़ को नष्ट करने, धीरज प्रजापत ने विश्राम गृह नहीं होने की समस्या बताई।
जिस पर उन्हें बताया गया कि वह इन समस्याओं के समाधान को लेकर संबंधित विभाग, ग्राम पंचायतए विद्यालय सांसद, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रीए मंत्री, जिला कलेक्टर, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार को पत्र लिख सकते है। वहीं इन समस्याओं के समाधान के लिए 181 पर भी सूचना दे सकते है। इस दौरान प्रधानाध्यापक हेमराज माली, शिक्षक मोरपाल गुर्जर, मोहन लाल गुर्जर,शंकर लाल मीणा, कन्हैया शर्मा आदि ने भी बच्चों को गतिविधि करवाई। वहीं निरमा चौधरी ने आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया। शारीरिक शिक्षक अंकित कुमार ने बच्चों को खेल गतिविधि भी करवाई।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org