निवाई के बस्सी स्कूल में सुरुचि शिविर

निवाई के बस्सी स्कूल में सुरुचि शिविर

हॉबी क्लासेज का आयोजन, 15 दिन तक छात्रों का करेंगे कौशल विकास 

निवाई- तहसील की ग्राम पंचायत बस्सी में इस वर्ष ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में सुरुचि शिविर की शुभारम्भ किया गया है। ये शिविर 15  दिन तक चलेगा। शिविर में हॉबी क्लासेज का आयोजन होगा।

प्रधानाचार्य कुसुम कौशिक ने बताया कि यह उनके विधालय परिवार का यह प्रथम प्रयास है।जिसके अन्तर्गत सुरुचि शिविर में छात्राओं को ग्रीष्मावकाश के दौरान कई विषयों के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा उनके बीच विभिन्न प्रकार की प्रतिस्पर्धाए कारवाई जाएगी। जिनमे बेसिक कंप्यूटर, नृत्य, सिलाई, ब्यूटीशियन कोर्स, कुकिंग, ढोलक बजाना, आर्ट, विज्ञान के प्रयोग, कहानी लेखन, मेहंदी लगाना, गणित और रिजनिंग, लिपिन आर्ट, खो खो, कबड्डी, शतरंज, चित्रकला,  लेखन समेत कई प्रतिसपरधाए विधालय के शिक्षको की देख-रेख मे करवायी जाएगी । तथा विजेताओ को अन्त मे प्रधानाचार्य कुसुम कौशिक द्वारा सम्मानित किया जाएगा ।

प्रधानाचार्या कुसुम कौशिक ने बताया कि ग्रीष्मावकाश के दौरान कार्यक्रम का उद्देश्य छुट्टियों में छात्राओं को बेसिक जानकारी देना, तथा उनके कोशल का विकास करना है । जिससे उनका कौशल विकास हो सके। यह उनकी आत्मशक्ति को पहचानने और वह आत्मनिर्भर बनने की प्रथम सीढी है। यह कार्यक्रम विधालय प्रांगण मे ही किए जाएगे । उन्होंने बताया कि शिविर में ओसतन विधालय की 85 छात्राएं भाग ले रही है।

 News Editor- Miss Muskan Parihar 

 

 

Spread the love

Team ApnaTonk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *