मोहल्ला पाठशाला का किया निरीक्षण।

निशुल्क सांयकालीन Mohalla school की संरक्षक अधिकारी सीमा हिंगोनिया ने ग्रामीण क्षेत्र में चल रही पाठशालाओं का निरीक्षण किया।
निवाई(न्यूज़ अपना टोंक)-निशुल्क सांयकालीन Mohalla school की संरक्षक अधिकारी सीमा हिंगोनिया ने ग्रामीण क्षेत्र में चल रही पाठशालाओं का निरीक्षण किया। सीमा हिगोनिया ने श्री सूरतपुरा में एक साल से चल रही निशुल्क सायंकालीन मोहल्ला पाठशाला का निरीक्षण करने पहुंची। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ बाल अधिकारों, चाइल्ड हेल्पलाईन नम्बर की भी जानकारी दी। ग्राम की महिलाओं ने सीमा हिंगोनिया का स्वागत सत्कार किया।
contents
विधानसभा चुनाव 2023 एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत क्विज प्रतियोगिता आयोजित।

इस अवसर पर बच्चों ने सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस पाठशाला की शुरुआत 10 जुलाई 2022 को की गयी थी। कार्यक्रम में सरपंच कानाराम गुर्जर, पाठशाला संचालक लक्ष्मी जोनवाल, ओमप्रकाश, रमेशकुमार बैरवा, अंबेडकर विकास मंच अध्यक्ष किशन संगत, प्रदीप, तेजराम, नाथूराम, गंगाधर, श्योनाथ, नैनूराम, मुकेश, नेमीचंद, लक्ष्मीनारायण, धर्मेन्द्र, हंसराज, कन्हैयालाल, मोहरी देवी, शांति देवी, कमला देवी, तीजा देवी आदि मौजूद रहे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org