विधायक प्रशांत बैरवा की अभिशंषा पर बांधों के नवीनीकरण हेतु 14.55 करोड रुपए स्वीकृत।

विधायक प्रशांत बैरवा की अभिशंषा (MLA Prashant Bairwa’s praise) पर जल संसाधन विभाग ने बांधों के सौंदर्यकरण एवं मरम्मत कार्य के लिए लगभग 14.55 करोड रुपए स्वीकृत हुए हैं।
निवाई (न्यूज़ अपना टोंक) – निवाई पीपलू विधायक प्रशांत बैरवा की अभिशंषा (MLA Prashant Bairwa’s praise) पर जल संसाधन विभाग ने बांधों के सौंदर्यकरण एवं मरम्मत कार्य के लिए लगभग 14.55 करोड रुपए स्वीकृत हुए हैं। जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता अशोककुमार जैन ने बताया कि रिपेयर रिनोवेशन एवं रेस्टोरेशन योजना के अंतर्गत लुहारा साउथ बांध के लिए 2 करोड 57.09 लाख एवं नहर, भावती बांध एवं नहर के लिए 2 करोड 28.09 लाख रूपए, सुखपुरा बांध एवं नहर के लिए 2 करोड 92.22 लाख रूपए, बगड़ी बांध एवं नहर के लिए 3 करोड 91.15 लाख रूपए, बोरखंडी बांध एवं नहर के लिए 2 करोड 37.04 लाख रूपए की राशि स्वीकृत हुई है।
contents
11 करोड की लागत से डामर रोड का विधायक ने किया शिलान्यास, उप तहसील कार्यालय। लोकार्पित
उन्होंने बताया कि इन बांधों का कार्य होने से कई दर्जन गांवों के किसानों को फायदा होगा। बांधों के लिए राशि स्वीकृत होने पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शंकर चौधरी, शहर अध्यक्ष पारस पहाड़ी, ब्रह्मप्रकाश गुर्जर, प्रदीप पारीक, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राजेश चौधरी, पुखराज गुर्जर, रामू गुर्जर, सरपंच पृथ्वीराज मीणा, सरपंच शीला मीणा, सरपंच मदनलाल मीणा सहित अनेक लोगों ने विधायक प्रशांत बैरवा का आभार व्यक्त किया है।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org