कृष्ण जन्माष्ठमी महोत्सव पर होगें अनेक कार्यक्रम

कृष्ण जन्माष्ठमी महोत्सव पर होगें अनेक कार्यक्रम, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीएम व डीवाईएसपी ने मंदिरों का किया दौरा
निवाई-(न्यूज़ अपना टोंक ) कृष्ण जन्माष्ठमी के आयोजन को लेकर शहर की इन्दिरा कॉलोनी स्थित श्याम मंदिर, कृषि उपज मंडी में स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सहित शहर के सभी मंदिरों में जोर-शोर से तैयारियां शुरू हो गई है। आयोजन को लेकर कार्यकर्ता जोर-शोर से लगे हुए हैं। श्याम मंदिर परिसर को विशेष विद्युत लाईटों से सजाया गया है तथा मुख्य सडक़ मार्ग पर तोरण द्वार बनाए गए हैं।
कृष्ण जन्माष्ठमी महोत्सव पर सभी मदिरो में रात्रि भजन संध्या सहित कई अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालु राजू खण्डेलवाल ने बताया कि श्याम मंदिर में कृष्ण जन्माष्ठमी महोत्सव को लेकर श्री लक्ष्मीनारायण जी की पुष्प श्रृंगार से आलोकिक झांकी सजाई जाएगी एवं बाबा अमरनाथ की बर्फ की झांकी सजाई जाएगी। रात्रि 7:15 से संत प्रकाशदास महाराज, गायक राजू खण्डेलवाल, अजय शर्मा दौसा, गायिका ज्योतिपाल ग्वालियर एवं राणू सैन सवाईमाधोपुर के सानिध्य में विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। बीके सुरेन्द्र भाई एवं शैलेन्द्र भाई ने बताया कि जन्माष्ठमी पर्व पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा भी कई झांकियां सजाई जाएगी। कृष्ण जन्माष्ठमी पर्व के आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस वृताधिकारी महावीरसिंह शेखावत, एसडीएम रविकांतसिंह, तहसीलदार अजीत बुन्देला, थानाधिकारी हरपालसिंह, नायब तहसीलदार कुलदीपसिंह सहित अधिकारियों श्याम मंदिर, कृषि मण्डी परिसर सहित शहर के बडे मंदिरों का जायजा लिया और अधिकारियों को सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।