महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों की चयन प्रक्रिया के संबंध में पूर्व तैयारी हेतु बैठक आयोजित की

महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों की चयन प्रक्रिया के संबंध में निवाई उपखण्ड अधिकारी रवि कांत सिंह की अध्यक्षता मे उपखंड कार्यालय में बैठक आयोजित की गई ।
निवाई ( न्यूज़ अपना टोंक) महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों की चयन प्रक्रिया के संबंध में पूर्व तैयारी हेतु एवं इसके सफल क्रियान्वयन के संबंध में निवाई उपखण्ड अधिकारी रवि कांत सिंह की अध्यक्षता मे उपखंड कार्यालय ,निवाई में बैठक आयोजित की गई । जिसमे महात्मा गांधी सेवा प्रेरको की चयन प्रकिया सुव्यवस्थित तरीके से करने , पूर्ण पारदर्शिता रखने एवं नियत समय मे करवाने को लेकर उपखण्ड स्तरीय समिति की सदस्य सचिव रानू इंकिया विकास अधिकारी निवाई को निर्देश दिये।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी रवि कांत सिंह ने अजीत कुमार बुंदेला तहसीलदार निवाई, मनोहरलाल जाट अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका निवाई, महावीर पराणा संयोजक शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ निवाई, बनवारी लाल यादव, रिंकू विजय, अमित कुमार बैरवा, मूल चंद सैनी, सह संयोजक गांधी दर्शन से प्रकिया मे आने वाली समस्याओ और उसके निवारण के सम्बन्ध मे चर्चा की।