छात्रा कोमल मीणा राज्य स्तर पर टोंक का करेगी प्रतिनिधित्व ।

टोंक (न्यूज़ अपना टोंक) – दूनी तहसील मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल की कक्षा 11 विज्ञान की स्टूडेंट कोमल मीणा (Komal Meena) पुत्री राजू लाल मीणा का राज्य स्तर पर विज्ञान सेमिनार में स्पीच के लिए चयन हुआ है। यह छात्रा गुरुवार को भामाशाह द्वारका प्रसाद काबरा राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल पुरुषार्थी चित्तौड़गढ़ में आयोजित होने वाली 56वीं बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के सेमिनार में भाग लेने के रवाना हो गई है। वहां छात्रा टोंक जिले का प्रतिनिधित्व कर मोटे अनाज पर स्पीच देगी।
contents
फुटबॉल प्रीमियर लीग का हुआ समापन।
कार्यक्रम प्रभारी विज्ञान के प्राध्यापक अतुल भारद्वाज और साइंस टीचर सोना मीना ने बताया कि छात्रा कोमल मीणा ने 21 और 22 सितंबर को महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यमिक स्कूल उनियारा में आयोजित विज्ञान सेमिनार में दूनी स्कूल की ओर से भाग लेकर जिले में पहला स्थान हासिल कर राज्य स्तर के लिए चयनित हुई थी।
छात्रा के साथ रवाना हुए प्राध्यापक लादू लाल मीणा ने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली तथा राज्य स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर द्वारा प्रायोजित यह सेमिनार राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर द्वारा 27 से 30 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है। शिक्षक सुरेन्द्र सिंह नरूका ने बताया छात्रा मिलेट्स (मोटा अनाज) पर आज अपना व्याख्यान देगी ।
उल्लेखनीय है कि भारतीय प्रयासों से वर्ष 2023 को संयुक्त राष्ट्र संघ ने मिलेट्स ईयर के रूप में घोषित किया हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोटे अनाज को श्रीअन्न नाम प्रदान किया है। नई दिल्ली में आयोजित जी 20 सम्मेलन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित राष्ट्र अध्यक्षों के भोज में गेहूं और चावल का बिल्कुल भी प्रयोग नहीं करते हुए केवल और केवल मोटे अनाज के व्यंजनों को शामिल किया गया था।
वर्तमान में बीपी,शुगर,हार्ट डिजीज आदि को रोकने हेतु डॉक्टर मक्का,बाजरा,ज्वार,रागी,कोदू, सावा मिक्स अनाज आदि को भोजन में शामिल करने की सलाह देते हैं। यह छात्रा इसी विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत करेगी। अपनी स्पीच में बताएगी कि मोटा अनाज सेहत के लिए सबसे बेहतर हैं, जबकि लगातार गेहूं, चावल के सेवन से शरीर में कई बीमारियों हो जाती है।
पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी भंवर लाल कुम्हार सहित स्कूल के संपूर्ण स्टाफ ने छात्रा कोमल मीणा को आज सुबह शुभकामना के साथ रवाना किया है ।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org