किशोरी शैक्षिक उत्सव का हुआ आयोजन।

Kishori Educational उत्सव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भरथला में हुआ आयोजन।
निवाई( न्यूज़ अपना टोंक)-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भरथला में पीईईओ स्तरीय Kishori Educational उत्सव सत्र 2022-23 को आयोजन किया गया। इसमें पीईईओ क्षेत्र भरथला के अधीनस्थ विद्यालय के बालक- बालिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पीईईओ गिरिराजप्रसाद गुर्जर द्वारा मां सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण से किया गया। बालक-बालिकाओं ने मॉडल एवं चाट्र्स का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल ने सभी बालक बालिकाओं के मॉडल एवं चाट्र्स का अवलोकन कर परिणाम को प्रस्तुत किया।
contents

जिसमे जूनियर वर्ग में रेखा गुर्जर, अंजली बैरवा, दीपा गुर्जर, टीना गुर्जर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में वंशिका राजावत ,साक्षी स्वामी,दुर्गा कंवर विजेता रही। सभी विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पीईईओ गिरिराज प्रसाद गुर्जर,उप प्रधानाचार्य रामस्वरूप मीणा,हेमलता विजयवर्गीय, आत्माराम सिंगारिया, रितु रानी, कैलाशचन्द यादव, सुरज्ञान गुर्जर,उमाशंकर गुर्जर, बृजेन्द्र सिंह, कुरडाराम मीणा, अजयसिंह राजावत, गिरिराज प्रसाद पारीक, चांदमल सैन, भूपेंद्रसिंह राजावत, गणेश नारायण मीणा, दिनेश साहू, सीताराम मीणा, टीकाराम राजवंशी व शिवम वर्मा मौजूद थे।
यहाँ पर सभी प्रकार की सरकारी योजनाओ की जानकारी देखे-sarkariyojnaye.org