109 करोड़ के विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण व शिलान्यास।

ग्राम पंचायत झिराना एवं बोरखंडीकलां में शुक्रवार को विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास (Inauguration And Foundation stone laying ) समारोह पूर्वक किया गया।
रीको इंडस्ट्रीज का विकास होने से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से लोगों को मिलेगा रोजगार- प्रशांत बैरवा।
पीपलू (न्यूज़ अपना टोंक)-उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत झिराना एवं बोरखंडीकलां में शुक्रवार को विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास (Inauguration And Foundation stone laying ) समारोह पूर्वक किया गया। झिराना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित समारोह में विधायक प्रशांत बैरवा, जिला परिषद सदस्य छोगालाल गुर्जर, उपप्रधान दुर्गा देवी राव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हंसराज मीणा, सचिव शकील अहमद, सरपंच संघ अध्यक्ष अशोक राव, उपसरपंच महेन्द्र चौधरी, मंडल अध्यक्ष हंसराज चौपड़ा ने 3 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान ग्राम पंचायत की ओर से अतिथियों का स्वागत सत्कार भी किया गया।
contents
डिजिटल एजुकेशन मिशन आज के युग की आवश्यकता- विधायक प्रशांत बैरवा।

ग्राम विकास अधिकारी राजाराम गुर्जर ने बताया कि 97 लाख रुपए की लागत से निर्मित 17 सीसी सडक़ों व 4 लाख की लागत से कक्षा कक्ष, 10 लाख रुपए की लागत से खेल मैदान की चार दिवारी, 4 लाख रुपए से चरागाह एवं मेडबंदी, 27 लाख रुपए की लागत से निर्मित पशु स्वास्थ्य केंद्र भवन, 30 लाख रुपए विभिन्न स्थानों पर नाला निर्माण का लोकार्पण किया। वहीं 143 लाख रुपए की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का, 4 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। इसी तरह बोरखंडीकला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 106 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास लोकार्पण किया गया।
सरपंच रामलाल मीणा ने बताया कि समारोह में 10 करोड 59.76 लाख के औद्योगिक क्षेत्र के कार्यों, 25 लाख के उपस्वास्थ्य केंद्र समदपुरा, 20 लाख की सीसी सडक़ों, 25 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित विद्यालय की चार-दीवारी का लोकार्पण किया। ग्राम विकास अधिकारी हरिशंकर चौधरी ने बताया कि बोरखंडीकला में 30 लाख रुपए की लागत से बनने वाली इंटरलॉकिंग सडक़ का शिलान्यास भी किया गया।
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री रामबिलास सैनी, कोषाध्यक्ष गोविन्द चौधरी, उपाध्यक्ष सलीम देशवाली, सरपंच गिर्राज प्रजापत, तुलसीराम गुर्जर, प्रधान गुर्जर, शंकरलाल सैनी, राजेश कुमार खटीक, मुकेश बैरवा, जीएसएस बनवाड़ा अध्यक्ष नाथू तिवाड़ी, पंचायत समिति सदस्य रामफूल गुर्जर, रतनलाल चौधरी, राहुल गजवानिया, पूर्व सरपंच रामबाबू विजयवर्गीय, पंकज बैरवा, भरत चौधरी, गिर्राज गहलोत व एसडीएम वर्षा शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
बोरखंडीकलां में रीको से उपखंड होगा विकसित
शिलान्यास व लोकार्पण (Inauguration And Foundation stone laying ) समारोह में विधायक प्रशांत बैरवा ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों से महरूम पीपलू क्षेत्र में रीको औद्योगिक क्षेत्र विकसित हो रहा है। बोरखंडीकलां में रीको क्षेत्र बनने पर यहां औद्योगिक इकाइयों की स्थापना होने लग गई है। साथ ही यहां कारोबार में बढ़ोतरी होने के साथ क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। बोरखंडीकलां में रीको इंडस्ट्रीज का विकास होने से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर करीब एक से दो हजार लोगों को रोजगार भी अपने ही क्षेत्र में मिल पाएगा। इस दौरान उन्होंने बोरखंडीकलां विद्यालय में एक कक्षा कक्ष, समदपुरा में सामुदायिक भवन, ग्राम सेवा सहकारी समिति के खाद भंडारण को लेकर गोदाम बनाए जाने की भी घोषणा की।