पीपलू में एसडीएम द्वारा नवमतदाता छात्रा-छात्राओं को मतदान करने की शपथ दिलाई।

पीपलू (न्यूज़ अपना टोंक) -पीपलू निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार चल रहे मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम वर्षा शर्मा ने शुक्रवार को पीपलू कस्बे के संस्कार महाविद्यालय में नवमतदाता छात्र-छात्राओं को मतदान करने की शपथ दिलाई। साथ ही नाम जोडऩे, स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता ईवीएम द्वारा मतदान प्रक्रिया का अभ्यास करवाया। इस विशेष कैंप में उपखण्ड अधिकारी वर्षा शर्मा ने मतदान का महत्व बताते हुए शत प्रतिशत मतदान हेतु नव मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई तथा कहा कि विद्यार्थियों के तीन कामों में से एक प्रमुख कार्य मतदान हैं। उन्होंने सबसे बड़ा दान मतदान को बताते हुए कहा कि लोकतंत्र की नीव मतदान प्रक्रिया होती है, जिसका उपयोग सभी को स्वविवेक से बिना दबाव के करना चाहिए। संस्था निदेशक दिनेश चौधरी ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को मतदाता सूचियों में अधिकाधिक नाम जुड़वाने का आह्वान किया। निर्वाचन शाखा के दक्ष प्रशिक्षक आलोक मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को ईवीएम की कार्यप्रणाली से अवगत कराया प्राचार्य डा.बद्री नारायण शास्त्री ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग हेतु विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी वर्षा शर्मा की देखरेख में पर्यवेक्षक राहुल मीना, बीएलओ राकेश कुमावत, खेमराज माली ने विद्यार्थियों में से पात्र विद्यार्थियों के नाम जोडऩे हेतु पंजीकरण किया। स्वीप गतिविधि के तहत उपखण्ड अधिकारी वर्षा शर्मा के निर्देशन में निर्वाचन शाखा के कार्मिक कन्हैया लाल, किशोर मीणा, राकेश कुमावत द्वारा नव मतदाताओं के समक्ष ईवीएम वीवीपेट द्वारा मतदान प्रक्रिया का प्रदर्शन कर अभ्यास कराया गया। साथ ही पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जेंडर गैप को कम करने के लिए उपखण्ड अधिकारी वर्षा शर्मा द्वारा महाविद्यालयों में विशेष शिविरो का आयोजन करवाया जा रहा है। इससे पूर्व राजकीय कन्या महाविद्यालय, सेवानंद महाविद्यालय पीपलू में विशेष शिविर का आयोजन हो चुका है।
उपखण्ड अधिकारी वर्षा शर्मा ने बताया कि अभियान में किसी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जुडऩे से शेष ना रहे इस हेतु हम सभी को प्रयास करने चाहिए। उपखण्ड अधिकारी वर्षा शर्मा ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल द्वारा स्वीप गतिविधियों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है तथा हम सभी का लक्ष्य शत प्रतिशत मतदान होना चाहिए। स्वीप के तहत विगत 3 माह से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहे है।